अहमदाबाद/ सांवलाराम चौधरी
पिछले काफी समय से कोरोना के कारण लॉकडाउन व पाबंदियां लागू थी, उसमें अब धीरे-धीरे सब राज्य अपने हिसाब में छूट देने लगे हैं। खासकर महाराष्ट्र में अनलॉक होने से व गुजरात व दिल्ली के बाजार खुल जाने से ग्रे व यार्न में 4 से 5 रुपये प्रति मीटर की तेजी बताई जा रही है। तैयार माल में भी काफी तेजी बताई जा रही है। लोगों के पास माल की भी कमी बताई जा रही है। बाहर से हर कपड़े की मांग बढ़ती जा रही है। पंजाब हरियाणा दिल्ली यूपी की अच्छी डिमांड है। आगे अच्छी बरसात का पूर्वानुमान आने व कोरोना संक्रमण कम होने से व्यापार धंधे अच्छे चलने के आसार हैं। बाजार में पैसों की तंगी बरकरार है। ग्रे व यार्न में तेजी आने से बाजार में तैयार माल जल्दी निकालने और पेमेंट जल्दी आने में अच्छा रहेगा। बाजार में काफी वैरायटी में अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। भारत की अर्थव्यवस्था के अगले 1 से 2 महीने में अच्छे सुधार के संकेत हैं। भारत का जीडीपी 8.50 से 9.50 तक रहने का अनुमान लगा है। आगे अच्छी बरसात होने के आसार हैं तथा व्यापारी नया बनाने के मूड में नहीं हैं। व्यापारी अपना पुराना माल बेचने व पुराना पेमेंट वसूलने में ही रुचि ले रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा मगर व्यापारी डरे हुए जरूर हैं। अगर कोरोना नियंत्रण में रहा तो ग्राहकी दीपावली के आसपास ही अच्छी चल सकती है।
C-127, R.K Colony, Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 8003596092
textileworldt@gmail.com
© TEXTILE WORLD. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab